नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिये निर्देश
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी नगरीय निकाय "मेनहोल टू मशीन-होल'' की प्रक्रिया को अपनाते हुए आधुनिक मशीनों द्वारा ही सीवर, मेनहोल एवं सेप्टिक टेंक की सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही स्वच्छता उद्यमियों को स्वच्छता उद्यमी योजना से लाभान्वित करें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि "नगरीय निकायों में सेनिटेशन पॉलिसी बना कर मेनहोल की सफाई मशीनों से कराई जाने का प्रावधान होगा।''
मंत्री सिंह ने कहा है कि विभाग द्वारा मेनहोल एवं सेप्टिक टेंक की मशीनीकृत सफाई को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय एवं संस्थागत प्रावधान भी किये गये हैं। साथ ही सफाई में लगे हुए सफाई मित्रों को रोजगार देने के उद्देश्य से स्वच्छता उद्यमी योजना भी लागू की गई है। प्रदेश में मेनहोल एवं सेप्टिक टेंकों की मेन्युअल सफाई पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस संबंध में सभी जिलों द्वारा "मेन्युअल स्कैवेंजिंग'' मुक्त जिला होने की घोषणा भी की गई है। भारत सरकार द्वारा भी "मेनहोल टू मशीन-होल'' स्कीम को लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।