Home छत्तीसगढ़ यूट्यूब में रिलीज होते ही छत्तीसगढ़ी गीत तोर अगोरा को मिला भरपूर...

यूट्यूब में रिलीज होते ही छत्तीसगढ़ी गीत तोर अगोरा को मिला भरपूर प्यार, 21,000 से ज्यादा बार देखा गया

6

रायपुर

छत्तीसगढ़ गीत तोर अगोरा शनिवार को यूट्यूब में रिलीज हुआ और पहले ही दिन इसे लोगों का इतना प्यार मिला कि दोपहर तक 21,000 से ज्यादा लोग देख डाले। गीत के निमार्ता मोहित कुमार साहू है और निर्देशन मनोज दीप का है। रिकॉर्डिंग मंडल म्यूजिक स्टूडियो रायपुर में हुआ है।

निमार्ता मोहित कुमार साहू ने बताया कि इसके स्टार कास्ट में दिलेश साहू और हेमा शुक्ला ने अभिनय किया है।  गायक – अनुराग शर्मा और चंपा निषाद, गीत – मोराज ध्वज साहू। संगीत दिया है पुष्पेंद्र साहू, वीडियो एडिटर – अशोक हियाल, कैमरा – रवि साहू, मेकअप – प्रवीण सिंह राजपूत, पोस्टर का डिजाइन योगेश रात्रे ने किया है।  छत्तीसगढ़ी गीत तोर अगोरा को आज एन. माही फिल्मस के यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया और पहले दिन लोगों का इतना प्यार मिलेगा यह उम्मीद उन्हें नहीं थी। दोपहर तक ही 21,000 से ज्यादा लोगों ने इसे देख डाले।