Home मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ...

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए, अमरवाड़ा में बीजेपी को मिली जीत

18

अमरवाड़ा
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह को कड़ी टक्कर में हराया दिया है। जनता ने उन्हें एक बार फिर अपना प्रतिनिधि चुना है। कमलेश को 3252 वोटों से जीत मिली है। वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से उन्होंने बढ़त बनाई हुई थी। हालांकि चौथे राउंड से कांग्रेस उम्मीदवार उनसे आगे निकल गए। इसके बाद उन्हों फिर रफ्तार पकड़ी और जीत को अपने नाम किया। 2013 के विधानसभा चुनाव में भी जनता ने शाह को चुना था। तब उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। पार्टी ने उन्हीं पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी दंगल में उतारा था।

बीजेपी के कमलेश शाह अमरवाड़ा उपचुनाव जीत गए हैं। जनता ने एक बार फिर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। जनता ने उन्हें 3252 सीटों से विजयी दिलाई है। अमरवाड़ा के 20वें राउंड की काउंटिंग ईवीएम खराब होने की वजह से रुक गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अब वीवीपैट से काउंटिंग होगी। बताया जा रहा है कि यह मशीनें ग्रामीण इलाके की हैं। 20वें राउंड की काउंटिंग रुक गई है। दो-तीन ईवीएम मशीन खराब हैं। कांग्रेस ने इसे लेकर हंगामा किया है। वर्तमान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच केवल 1100 वोटों का अंतर है। 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के धीरन शाह से भाजपा के कमलेश प्रताप शाह  1286 वोटो से आगे हैं। काउंटिंग का आखिरी राउंड बाकी है।

अमरवाड़ा में 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह 4016 वोट से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह बढ़त बनाए हुए हैं। अभी पांच राउंड की गिनती जारी है।  10वें राउंड के बाद कांग्रेस के धीरेन शाह 5,650 वोट से आगे हैं। बीजेपी उम्मीदवार काफी पीछे हो गए हैं। हालांकि पार्टी को उम्मीद है कि आगामी राउंड की काउंटिंग में उन्हें जीत मिलेगी।