इस उमस भरी गर्मी से तो हर कोई परेशान है और ये परेशानी तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब कई चीजें लगाने के बाद हम अपनी त्वचा की सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं, ऐसे मौसम में त्वचा चिपचिपी हो जाती है और धूल मिट्टी के साथ-साथ बाकी गंदगी भी हमारे चेहरे पट जम जाती है।
एक तो गर्मी ऊपर से चेहरे पर जमी गंदगी, दोनों मिलकर हमारे फेस को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में 3 ऐसे DIY फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं जो इस गर्मी में भी आपके चेहरे को कूल-कूल रखने के साथ-साथ त्वचा से चिपकी डस्ट से भी निजात दिलाएंगे। तो फिर बिना देर किए आज ही ट्राई करें घर पर बने ये असरदार फेस पैक।
मुल्तानी मिट्टी और खीरे से मिलेगी ठंडक
पुराने समय से इस्तेमाल की जाने वाली मुल्तानी मिट्टी चेहरे की कई समस्याओं से निजात पाने में सहायक होती है। त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से कील-मुंहासों, दाग-धब्बे कम होते हैं और ये हमारी स्किन को मुलायम बनाने की भी काम करती है। साथ ही इस पैक में इस्तेमाल किया जाने वाला खीरे का रस हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने और इंफ्लेमेशन को कम करने का काम करता है। तो अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन सी रहती है तो उसके लिए भी ये पैक फायदेमंद है।
किन चीजों की है जरूरत
मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
खीरे का रस- 6 चम्मच
दही- 1/2 चम्मच
ऐसे तैयार करें फेस पैक
सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें ऊपर बताई गई तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें।
जब स्मूथ पेस्ट बनाकर तैयार हो जाए तो इसे अपने चेहरे और गर्दन वाले एरिया पर लगाकर 15 मिंट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद नार्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
देखिए कैसे आपके फेस की सारी गंदगी साफ हो गई है और त्वचा खिली-खिली नजर आ रही है।
ये नुस्खा ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस रेसिपी में 1 चम्मच शहद मिलाकर लगा सकते हैं।
शहद आपकी रूखी त्वचा को जरूरी नमी देकर उसे स्मूथ बनाने का काम करेगा।
चंदन और हल्दी से बना फेस पैक दिखाएगा अपना कमाल
ये तो अभी जानते हैं कि चंदन में कूलिंग इफेक्ट होता है, जो स्किन को ठंडा रखने और उस पर जमी गंदगी को हटाने का काम करता है। वहीं अगर हम हल्दी की बात करें तो इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हमारी त्वचा से गंदगी को साफ करने और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मदद करते हैं।
किन चीजों की है जरूरत?
चंदन- 2 चम्मच
हल्दी- 1/2 चम्मच
गुलाब जल- 4 चम्मच
ऐसे करें फेस पैक तैयार
एक कटोरी लें और उसमें चंदन, हल्दी और गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
आप चाहें तो गुलाब जल की मात्रा को अपने जरूरत अनुसार बढ़ा भी सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पेस्ट ज्यादा गीला न हो।
अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 10 मिनट कर रख दें।
समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से फेस को वॉश कर लें।
देखिए कैसे इस उमस भरी गर्मी में भी आपका चेहरा चमक रहे है वो भी बिना किसी पसीने के।