मुंबई
भारतीय इतिहास के एक सर्वाधिक असाधारण नेता- डॉ. बीआर आम्बेडकर, जिन्होंने एक क्रांति की शुरूआत की और दलितों की आवाज बने, हर साल 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती का उत्सव मनाया जाता है। बाबासाहेब के नाम से मशहूर डॉ आम्बेडकर के जीवन और विरासत ने कई लोगों को प्रेरणा दी है। डॉ बी. आर. आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर, एण्डटीवी के कलाकारों ह्यएक महानायक- डॉ बीआर आम्बेडकर के अथर्व (भीमराव), जगन्नाथ निवानगुणे (रामजी सकपाल), नारायणी महेश वरणे (रमाबाई), ‘दूसरी माँ’ की नेहा जोशी (यशोदा), हप्पू की उलटन पलटन की कामना पाठक (राजेश) और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। अथर्व ऊर्फ एण्डटीवी के ‘एक महानायक-डॉ बीआर आम्बेडकर’ के युवा भीमराव ने कहा, डॉ बीआर आम्बेडकर ने एक देश और एक संविधान के अंतर्गत लाखों भारतीयों को एकजुट कर एक अखंड भारत की नींव रखी थी। उनके शिक्षण और सिद्धांत आज भी भारतीयों से जुड़ाव बनाते हैं। क्रिस वीज सीएफए मैनेजिंग डायरेक्टर एवं हेड आॅफ क्रेडेन्शियालिंग ने कहा हमने इन परिवर्तनों पर विचार करते हुए कई वर्षों तक मार्केट की जरूरतों पर रिसर्च की है।