नई दिल्ली
देश के विभिन्न शहरों में सैमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत के बाद रेल मंत्रालय अब बड़े शहरों को ‘वंदे भारत मेट्रो’ ट्रेनों से जोडऩे की योजना पर भी काम कर रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘वंदे भारत मेट्रो’ को इस अवधारणा के साथ बनाया जा रहा है कि ट्रेनें 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों में बहुत उच्च आवृत्ति यानि दिन में 4 या 5 बार चल सकने वाली होंगी जो बहुत ही आरामदायक और सस्ती होंगी।
यह ट्रेन दिसंबर तक तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को मिले रिस्पांस के आधार पर वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना तैयार की गई है। इससे नौकरी करने वालों और छात्रों के समय की बचत के साथ एक शहर से दूसरे शहर तक विश्व स्तरीय परिवहन सुविधा मिलेगी। साथ ही, ये लोकल ट्रेनों पर भीड़ के दबाव को कम करने में भी मदद करेंगी।