Home मध्यप्रदेश शिक्षकों को दूसरे साल से 100% मिलेगी सैलरी: CM शिवराज

शिक्षकों को दूसरे साल से 100% मिलेगी सैलरी: CM शिवराज

6

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षकों को नियुक्ति के बाद पहले साल 70 प्रतिशत सैलरी मिलेगी और दूसरे साल से सौ फीसदी यानी पूरी सैलरी मिलने लगेगी। सीएम ने नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में  कहा कि शिक्षक का काम गुरु का है, इस संकल्प के साथ पढ़ाने के लिए विद्यालय पहुंचें। अपने आचरण से गुरु बनें। ऐसा नहीं हो कि चलो यार…. नौकरी लग गई, अब रोजगार मिल गया, अब रोटी की चिंता नहीं है? हमारा काम सिर्फ रोजगार पाना नहीं है, हमारा काम मिशन का है जिसे पूरा करना होगा। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा शिक्षकों को तय करना होगा कि उन्हें सामान्य शिक्षक की तरह पढ़ाना है या फिर शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचना है और भावी पीढ़ी का निर्माण करना है। बच्चों को बदलने के लिए स्वयं को बदलना होगा।

22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
इस कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे रिपोर्ट में पहले मध्यप्रदेश 17वें स्थान पर था और अब 5 वें स्थान पर आ गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग में नियुक्तियों की जानकारी दी।  गौरतलब है कि मार्च में 22 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश स्कूल शिक्षा और आजाक विभाग द्वारा जारी किए गए और इनमें से दो हजार के करीब बुधवार को सीएम के कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे थे।