प्रयागराज.
उमेश पाल शूटऑउट केस (Umesh Pal Shootout) में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ जहां एफआईआर दर्ज है. वहीं, बाद में विवेचना में शूटर्स को भगाने में मदद के आरोप में पुलिस ने अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों को भी आरोपी बनाया है. विवेचना में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस की टीमों ने जैनब फातिमा की तलाश तेज कर दी है.
पुलिस अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को आरोपीत बनाया है. जांच पड़ताल में पुलिस को उमेश पाल शूटआउट केस में जैनब फातिमा की संलिप्तता के बारे में पता चला है. जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है.
उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक उसके भाई अशरफ, बेटे असद, पत्नी शाइस्ता वा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. शूटआउट के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार है. पुलिस ने पहले शाइस्ता परवीन को वांटेड और 50 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस की जांच में परत दर परत मामले में उसके परिवार की भूमिका खुलती गई. इस बीच इसके बाद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दोनों बेटियों की संलिप्तता भी पुलिस को मिली. पुलिस तीनों मां-बेटी की प्रयागराज से लेकर मेरठ तक तलाश की जा रही है.
अशरफ की पत्नी पर भी आरोप
इसी तरह अब तक पुलिस ने अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को आरोपित किया है. अशरफ की पत्नी पर भी मिली भगत का आरोप है. अशरफ की पत्नी जैनब और अशरफ की बहन आयशा नूरी से पुलिस पहले भी पकड़कर पूछताछ कर चुकी है. दोनों महिलाओं समेत तीन को पुलिस ने पूछताछ के बाद मुचलके पर छोड़ दिया था.