अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में भारत की ज्ञान परम्परा की दृष्टि से गीता, रामायण, महाभारत पर व्याख्यानमाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मुख्य वक्ता प्रो अशोक कुमार त्रिपाठी प्रभारी प्राचार्य ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईक्यूऐसी प्रभारी प्रो एस एन मिश्र रहे। मुख्य वक्ता द्वारा अपने उद्दबोधन में महाभारत, गीता व रामायण के मूल्यों को मानवीय जीवन में सरोकार व अहमियत पर ध्यान केंद्रित किया।
आईक्यूऐसी प्रभारी प्रो एस एन मिश्र ने बताया कि समाज में आज भी इन ग्रंथों कि शिक्षा को अपनाकर मानव जीवन को सार्थक बनाया जा रहा है व विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या में शामिल करके अपने जीवन को अत्यधिक उपयोगी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजक प्रो के एन मिश्र ने इनकी उपयोगिता आज भी उतनी ही कारगर है पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ अबधेश प्रसाद पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रो एस के वर्मा, प्रो साधना मंडलोई, ग्रंथपाल पकंज सेन, डीकेश्वरी सिंह, डॉ ज्योति द्विवेदी, अरूणा मिश्रा तथा अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित रही है।