Home राज्यों से राजस्थान-दौसा में न्याय मांगने पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, प्रशासन की...

राजस्थान-दौसा में न्याय मांगने पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, प्रशासन की मिलीभगत से जमीन छीनने का आरोप

5

दौसा.

दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में जमीन की दोबारा पैमाइश करवाने की मांग को लेकर एक परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया। पीड़ित पक्ष का कहना था कि दूसरे पक्ष ने प्रशासन के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। परिवार करीब 40 घंटे तक अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा रहा।

मामला बीते रविवार का है, जहां कैलाई गांव में स्थित एक ही परिवार के 4 लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और दूसरे पक्ष पर प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जमीन हथियाने का आरोप लगाया। पीड़ित पक्ष का कहना था कि दूसरे पक्ष ने प्रशासन से मिलीभगत करके उनकी जमीन छीन ली है। जिसके चलते पीड़ित पक्ष का कहना था कि प्रशासन जमीन की फिर से पैमाइश करे। मामले में प्रशासन ने टंकी पर चढ़े लोगों को समझाइश के बाद दोबारा पैमाइश का आश्वासन देकर नीचे उतारा।