मतदान केंद्र पहुंचने में असमर्थ वोटरों के लिए होम वोटिंग के इंतजाम : के रवि कुमार
देश को आर्थिक शक्ति बनाने में झारखंड की भी भागीदारी सुनिश्चित हो : निर्मला
दुल्लु महतो ने जनता दल यू के वरिष्ट नेता अशोक चौधरी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रांची,
लोकसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं. मतदान केन्द्र पर आने में असमर्थ मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. वहीं मतदान केन्द्र तक आने में समस्या वाले वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो/टोटो की व्यवस्था कराई जा रही है. साथ ही मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा निबंधन, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, मतदाताओं को धूप में रहना नहीं पड़े, इसके लिए शेड की व्यवस्था की गई है. इन सभी सुविधाओं की सूचना से मतदाताओं को अवगत कराने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने दिया. वह गुरुवार को कोडरमा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे थे.
उन्होंने पिछले चुनाव में कम मतदान वाले कोडरमा के मतदान केन्द्रों पर जाकर निर्वाचन कार्य कर रहे बीएलओ से मतदान केन्द्र की न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही उनके द्वारा की गयी तैयारियों एवं भरे गये विभिन्न प्रपत्रों, अब्सेंट, शिफ्ट, मृत (एएसडी) सूची, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह और वालेंटियर से संबंधित सूची का अवलोकन किया. साथ ही वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति को जाना और इस कार्य में गति लाकर शीघ्र वितरण सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने वालेंटियर एवं मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों से बातचीत कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने वालेंटियर को ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन की सीख दी और निर्देशित किया कि वे दिव्यांग, वरिष्ठ, गर्भवती महिला एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के दिन सहयोग करें, इससे मतदान प्रक्रिया में सुगमता आएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कक्ष का निरीक्षण कर वहां पंखा एवं लाइट की सुविधा के साथ मतदान पदाधिकारी एवं पोलिंग एजेंट को बैठाने की तैयारी को देखा. साथ ही मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने शौचालय में रनिंग वाटर कनेक्शन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
कमियों को दूर कराने का भी निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एएसडी सूची अद्यतन कराने एवं पोलिंग पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था को लेकर बीएलओ को मार्गदर्शन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्वाचन कार्य की तैयारी की मामूली कमियों को दूर कराने का भी निर्देश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोडरमा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरनाडीह डोमचांच, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, विन्डोमोह डोमचांच, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, विद्यापुरी एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेलाटांड़ स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोडरमा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी प्रिया सिंह, एमसीएमसी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे.
देश को आर्थिक शक्ति बनाने में झारखंड की भी भागीदारी सुनिश्चित हो : निर्मला
रांची,
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रांची पहुंची. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और ईस्टर्न इंडिया इंजन ऑफ ग्रोथ फॉर विकसित भारत कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कांक्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. इस गोष्ठी में उद्योग और व्यापार जगत से जुड़े कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम पूर्वी भारत में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि देश विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसमें झारखंड की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में मतदान करें और झारखंड को विकसित बनाएं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए के शासन काल में 2009 से 2014 तक झारखंड को बजट एलोकेशन में पूरी तरह से उपेक्षित रखा जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में झारखंड में रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया. अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों को पुनर विकसित किया जा रहा है. झारखंड को अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. देवघर में एयरपोर्ट का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड से गुजरने वाली नेशनल हाईवे को भी पूरा किया जा रहा है.
दुल्लु महतो ने जनता दल यू के वरिष्ट नेता अशोक चौधरी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बोकारो,
धनबाद संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने लोहांचल स्थित वरिष्ठ जनता दल यू नेता अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही जदयू नेता अशोक चौधरी सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने महतो को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान ढुल्लू महतो ने जदयू नेता अशोक चौधरी से चुनाव में बोकारो विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण रूपेण समर्थन देने को लेकर वार्ता किया. साथ ही महतो ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अशोक चौधरी के साथ विस्तृत मंत्रणा की और चुनाव में अधिक मत के लिए समर्थन मांगा. जिसके बाद जदयू नेता ने एनडीए प्रत्याशी को बोकारो विधानसभा क्षेत्र से पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया.
बता दें कि जदयू के कार्यकर्ताओं की 19 मई को होने वाली बूथ स्तरीय बैठक के पूर्व 12 मई सुबह 9:00 बजे पार्टी के वरिष्ठ साथियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है. उक्त बैठक में केंद्र सरकार के उपलब्धियां को जनता बताने को लेकर एक रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि ढुल्लू महतो के जीतने से इस क्षेत्र को गरीबों को आवाज उठाने वाले एक मजबूत सांसद मिलेगा. इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, डॉक्टर के कुमार, वाल्मीकि सिंह, अशोक राय, राज किशोर, इंजीनियर शंकर स्नेही सिंह, जितेंद्र राय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया कुमार, राजू कुमार, अवधेश कुमार, राजकुमार राजेश कुमार, श्याम नंदन सिंह, दिवाकर महतो, रतन सिंह, महेंद्र सिंह, विनोद कुमार महतो, सुभाष महतो, पानू महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.