धमतरी। रोटरी क्लब आॅफ धमतरी के पूर्व प्रधान रोटे अमित जायसवाल के उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर इस वर्ष व आगामी वर्ष लगातार दो वर्षों के लिए असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया गया जो धमतरी रोटरी के लिए गर्व की बात है। आगामी रोटरी वर्ष 2019-20 के लिए चयनित असिस्टेन्ट गवर्नरों के प्रशिक्षण सेमिनार में धमतरी के रोटेरियन अमित जायसवाल को रोटरी के आगामी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मार्क मेलोनी के हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव मिला। रोटे अमित जायसवाल ने इस प्रशिक्षण सेमिनार में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सामाजिक सेवा कार्यों का सौ वर्षों से भी अधिक का गौरवशैली इतिहास रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था रोटरी इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष ये प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर आयोजित किये जाते हैं। किंतु पहली बार ये आयोजन रोटरी के पांच डिस्ट्रिक्ट के सभी असिस्टेन्ट गवर्नरों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। जिसमे ना केवल भारत बल्कि पड़ोसी देश नेपाल व भूटान के रोटेरियन भी शामिल हुए। छत्तीशगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के रोटेरियनो ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा आने वाले रोटरी वर्ष में उनसे सम्बद्ध प्रधानों द्वारा रोटरी कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सफलता के गुर हासिल किए। सभी सम्मिलित रोटेरियन ऐसे संयुक्त आयोजन से अत्यंत उत्साहित थे तथा रोटे अमित जायसवाल द्वारा से चर्चा के दौरान रोटरी वर्ष 2020-21 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु चयनित पदमश्री रो.सुशील गुप्ता से आग्रह किया कि वर्ष 2020-21 के लिए वे ऐसे संयुक्त आयोजनों को अनिवार्य कर दें ताकि सभी को इसका अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 एवं 3012 दिल्ली द्वारा की गयी थी। 3 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर इलेक्ट रंजित सेनी की सोच क़ाबिले तारीफ जिन्होंने बाक़ी चार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर से सामंजस्य स्थापित कर पूरे कार्यक्रम की बेहतरीन मेजबानी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट 3261 के भूतपूर्व गवर्नर हरजीत हुरा एवं पूर्व गवर्नर शशि वरवांडकर के साथ साथ रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी, भरत पंडया, पूर्व गवर्नर विनोद बंसल, रवि चौधरी, रंजन ढींगरा आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे व उनके द्वारा ट्रेनिंग दी गई।