नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय व्यक्ति हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकवाद पर सिर्फ बात करने का नहीं बल्कि उसके खिलाफ कड़े एक्शन लेने का वक्त है। पीएम मोदी को वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर शांति और सद्भावना स्थापित करने के उनके प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया। साउथ कोरिया की राजधानी सोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैनल ने पुरस्कार देने से पहले पीएम मोदी द्वारा विश्व शांति के लिए किए गए कार्यों का बखान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोल शांति पुरस्कार को भारत की सवा सौ करोड़ जनता को समर्पित किया और भारत की तरफ से साउथ कोरिया का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने पुरस्कार के साथ मिलने वाली तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि नमामि गंगे परियोजना को समर्पित किया। मोदी ने कहा मानता हूं कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं हैए भारत की जनता का है। भारत ने पिछले पांच साल में जो सफलता हासिल की है वह देश की जनता के उम्मीदोंए उनकी प्रेरणा और उनकी कोशिशों का नतीजा है। मैं अपने देश की जनता की तरफ से यह सम्मान ग्रहण कर रहा हूं। मैं इस अवॉर्ड को अपने देश की सवा सौ करोड़ जनता को समर्पित करता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि यह अवॉर्ड महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष में मुझे यह सम्मान दिया जा रहा है। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच शुक्रवार को सीमा पार और अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर रोकथाम के लिए दोनों देशों की प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन की मौजूदगी में भारतीय गृह मंत्रालय और कोरियन नेशनल पुलिस के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये जिसके अंतर्गत दोनों देशों के बीच सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाना और पुलिस सहयोग बढ़ाना शामिल है। दोनों देशों के बीच अयोध्या की राजकुमारी सूरीरत्ना रानी हुर ह्वांग ओक की स्मृति में संयुक्त रूप से डाक टिकट जारी करने के लिए भी एक समझौता किया गया। राजकुमारी सूरीरत्ना 48 ईस्वी में कोरिया चली गयी थी और सम्राट किम सूरो से विवाह कर लिया था। कोरियाई लोगों का एक बड़ा वर्ग उन्हें अपना पूर्वज मानता है। कोरियाई कंपनियों द्वारा भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बने कोरिया प्लस के विस्तार के लिए भी एक समझौता किया गया। कोरिया प्लस ने जून 2016 में काम करना शुरू किया था और उसमें उद्योगए व्यापार और ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हैं। भारत और दक्षिण कोरिया ने स्टार्ट अप सहयोग के लिए भी एक करार किया है। इसका उद्देश्य स्टार्ट अप के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना और भारत में एक कोरिया स्टार्ट अप सेंटर की स्थापना करना है ताकि स्टार्टअप कंपनियों के विचारए तकनीक और डिजाइन का वाणिज्यीकरण किया जा सके। कोरियन ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम और प्रसार भारती के बीच भी एक समझौता किया गया है जिससे दक्षिण कोरिया में डीडी इंडिया और भारत में केबीएस वर्ल्ड चैनल का प्रसारण हो सकेगा। दोनों देशों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कोरिया एक्सप्रेसवे कारपोरेशन के बीच एक करार किया है जिससे भारत में सड़क एवं परिवहन आधारभूत ढांचा विकास परियोजनाओं में द्विपक्षीय सहयोग और सड़क एवं परिवहन क्षेत्र में तकनीकी एवं संस्थागत ज्ञान के आदान.प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।