Home शिक्षा वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री रिटेल स्टोर्स पर रुकी

वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री रिटेल स्टोर्स पर रुकी

6

वनप्लस फैंस के लिए 1 मई 2024 की तारीख एक बड़ा सदमा लेकर आने वाली है। दरअसल अगर आप नया वनप्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको झटका लग सकता है, क्योंकि 1 मई 2024 से वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन बिक्री बंद होने जा रही है। मतलब अगले माह से देश के रिटेल स्टोर से वनप्लस ब्रांडेड स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच को नहीं खरीदा जा सकेगा। हालांकि यूजर्स ऑनलाइन स्टोर से वनप्लस ब्रांडेड स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स खरीद पाएंगे।

क्यों बंद हुई सेल

रिटेल स्टोर एसोसिएशन का कहना है कि वनप्लस की तरफ से रिटेल स्टोर ओनर को कोई मदद नहीं मिल रही है। वनप्लस का आरोप है कि वनप्लस का प्रॉफिट मॉर्जिन कम है। साथ ही प्रोसेसिंग में देरी के आरोप लग रहा है। ऐसे में देशभर के रिटेल स्टोर एसोसिएशन से वनप्लस स्मार्टफोन बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है। रिटेल स्टोर्स का कहना है कि वनप्लस की ओर से वॉरंटी और सर्विस क्लेम के प्रोसेस में देरी की जाती है।

क्या है प्रॉफिट मार्जिन

कहने का मलतब है कि रिटेल स्टोर ओनर को वनप्लस फोन की बिक्री के बाद कम फायदा मिल रहा है। रिटेल स्टोर ओनर का कहना है कि ऑनलाइन साइट पर कम कीमत में स्मार्टफोन बिक रहा है, क्योंकि वनप्लस ऑनलाइन साइट्स को कम कीमत में ज्यादा मार्जिन के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है, जिसकी वजह से रिटेल स्टोर ओनर को नुकसान हो रहा है।

किन जगह पड़ेगा असर

देशभर के करीब 23 रिटेल चेन के 4,500 स्टोर्स पर इस बैन का असर देखा जाएगा। इमसें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के रिटेल चेन स्टोर शामिल हैं।