Home राज्यों से उत्तर प्रदेश उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच अगले दो दिनों तक...

उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच अगले दो दिनों तक बारिश, आंधी तूफान व ओलावृष्टि जारी रहने वाली है

11

लखनऊ
उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच अगले दो दिनों तक बारिश, आंधी तूफान व ओलावृष्टि जारी रहने वाली है। इससे बढ़ते तापमान में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 घंटे तक मध्यम बारिश, आंधी, बिजली कड़कने, तेज हवाएं और ओले गिरने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में भी बारिश हुई। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में ओले भी गिरे।

दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुासर, 18 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 14 और 15 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, और मध्य प्रदेश में भी आज और कल यानी कि 14 और 15 अप्रैल को बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, आंधी तूफान, ओलावृष्टि और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 14, 15 अप्रैल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल को ओले गिरेंगे। इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16, 17 अप्रैल को तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं।