भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में बोर्ड ऑफिस स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवम बाबा साहब को नमन कर जय भीम का नारा लगाया। श्री पटवारी ने बाबा साहब के विचारों को याद करते हुए कहा कि कमजोरों की लड़ाई लड़ने में बाबा साहब ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।
श्री पटवारी ने कहा कि आज इस पवित्र दिन पर मैं बाबासाहेब अम्बेडकर को याद करता हूँ तथा उनके द्वारा बनाए गए देश के संविधान की रक्षा हम अपनी शहादत भी देकर करेंगे इस बात का हम सब प्रण लेते हैं। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर हम सभी संविधान बचाने का प्रण लें क्योंकि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
श्री पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विनाशक सोच संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए कुचक्र तैयार कर रही है, लेकिन देश की जनता इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी, बाबा साहब के हर एक अनुयायी-हर देशवासी को संविधान बचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। नफ़रत और गुमराह करने की राजनीति के बल पर सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी की अवधारणा बाबा साहब की मंशा के विरुद्ध है इसलिए संविधान और लोकतंत्र को कुचलने के लिए कुचक्र भाजपा तैयार कर रही है।
श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में भाजपा की डबल अत्याचारी सरकार में दलितों, आदिवासियों , पिछड़ों एवं कमजोरों पर अन्याय एवं अत्याचार अभूतपूर्व रूप से बढ़ता जा रहा है। भाजपा सरकार ने 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिए लगे है इसकी पुष्टि भाजपा के सांसद कर चुके है। हम सबको मिलकर संविधान की भावना अनुरूप बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है। जय भीम।
डॉ.अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई -सामाजिक समानता का दिया संदेश
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई। राजधानी में बोर्ड आफिस चौराहा पर स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित करने वालों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहा। विभिन्न दलों के नेताओं, समाजसेवियों ़और आमजनों ने डॉ.अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।