Home शिक्षा Noise ने नवीनतम स्मार्टवॉच उपलब्ध कराई

Noise ने नवीनतम स्मार्टवॉच उपलब्ध कराई

5

Noise ने हाल ही में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जो देखने में जानी-पहचानी सी लगती है. "ColorFit Ore" नाम की यह उनकी लेटेस्ट स्मार्टवॉच है और इसकी बनावट काफी हद तक Apple Watch से मिलती-जुलती है. लेकिन Apple की स्मार्टवॉच के उलट, ये काफी कम कीमत में आती है. आइए जानते हैं Noise ColorFit Ore Smartwatch की कीमत और फीचर्स…

Noise ColorFit Ore Specs

Noise की नई स्मार्टवॉच में 2.1 इंच की बड़ी और चमकदार (600 nits) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका resolution 448 x 368 pixels है. ये स्मार्टवॉच मेटल बॉडी वाली आती है और इसके साथ चमड़े, सिलिकॉन और मेटल की बत्तखें मिलती हैं. इसमें एक खास बटन (crown) भी है. साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है और 18 मीटर की दूरी तक कॉलिंग की जा सकती है.

Noise की ये नई स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज करने पर अधिकतम 7 दिन चल सकती है. लेकिन, अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये बैटरी लाइफ घटकर सिर्फ 2 दिन रह जाती है. इस स्मार्टवॉच में अलार्म, मौसम की जानकारी, और गाने सुनने को कंट्रोल करने जैसी सुविधाएं भी हैं. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही Noise ColorFit Icon 3 Plus भी लॉन्च किया था, जो दिखने में Apple Watch जैसी ही थी.

Noise की ये नई स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज करने पर अधिकतम 7 दिन चल सकती है. लेकिन, अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये बैटरी लाइफ घटकर सिर्फ 2 दिन रह जाती है. इस स्मार्टवॉच में अलार्म, मौसम की जानकारी, और गाने सुनने को कंट्रोल करने जैसी सुविधाएं भी हैं. साथ ही, आप इसे NoiseFit App से कनेक्ट कर के अपनी नींद का विश्लेषण भी देख सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही Noise ColorFit Icon 3 Plus भी लॉन्च किया था, जो दिखने में Apple Watch जैसी ही थी.

Noise ColorFit Ore Price In India

Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच को कई रंगों में लॉन्च किया है. सिलिकॉन वाली स्मार्टवॉच जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू रंग में आती है, वहीं चमड़े की पट्ट वाली क्लासिक ब्राउन रंग में आती है. इसके अलावा, प्रीमियम मेटल की पट्टियां भी मिलती हैं, जिनमें एलीट ब्लैक और एलीट सिल्वर शामिल हैं. Noise ने इस स्मार्टवॉच को अभी अमेज़न पर लॉन्च कीमत ₹2,999 में लिस्ट किया है. अभी इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है, जल्द ही और जानकारी आने वाली है.