Home देश पश्चिम बंगाल में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, कुल 22 दिनों की छुट्टियां...

पश्चिम बंगाल में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, कुल 22 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी !

1

नई दिल्ली

देश के अलग अलग राज्यों के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई है, इसी के साथ स्कूलों में समर वेकेशन का ऐलान होना शुरू हो गया है। किसी राज्य में अप्रैल से समर वेकेशन शुरू हो रहा है तो किसी में मई से। इस दौरान कहीं एक महीने तो कहीं डेढ महीने तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना होगा। आईए जानते है किस राज्य में कब से कब तक रहेगा समर वेकेशन……..

राजस्थान में 11 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल

राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयन्ती (Mahatma Phule Jayanti) के अवसर पर अवकाश (Holiday) की घोषणा की गई है।यह छुट्टी सिर्फ स्टूडेन्ट्स के लिए ही नहीं, बल्कि स्कूलों में पोस्टेड टीचर्स और दूसरे स्टाफ के लिए भी होगी। ये आदेश प्रदेश के सभी प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े सभी स्कूलों पर लागू होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

अलीगढ़ जनपद में कक्षा 8वीं तक स्कूल बंद

अलीगढ़ जनपद में जुमा अलविदा पर 5 अप्रैल को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के अनुमोदन पर बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के अनुमोदन के अनुपालन में अलीगढ़ जनपद के सभी बेसिक शिक्षा परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE एवं अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में 5 अप्रैल को जमात-उल-विदा का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

पश्चिमी बंगाल में भी इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

पश्चिम बंगाल में साल 2024 में गर्मियों की छुट्टियां 6 मई से शुरू होंगी और 2 जून तक चलेंगी। इसमें सार्वजनिक छुट्टियों और रविवार को छोड़कर कुल 22 दिनों की छुट्टियां शामिल हैं। इस अवधि में स्कूल बंद रहेंगे। जिससे छात्रों और शिक्षकों को आराम करने का पर्याप्त समय मिलेगा।वही कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के शिक्षण संस्थान 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसी तरह, दार्जिलिंग, कलिमपोंग, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जैसे जिलों में स्कूल 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इन निर्धारित अवधियों के दौरान सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।

पंजाब और हरियाणा में भी अवकाश

पंजाब और हरियाण सरकार ने साल 2024 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, इसके अनुसार राज्य में अप्रैंल के महीने रामनवमी, बैसाखी जैसे त्योहारों पर अवकाश रहेगा।इसमें 07 अप्रैल रविवार,11 अप्रैल ईद उल फितर (वीरवार),13 अप्रैल दूसरा शनिवार/वैशाखी/छठ पूजा,14 अप्रैल रविवार/बी.आर.अंबेडकर जयंती,17 अप्रैल रामनवमी (बुधवार),21 अप्रैल रविवार और 28 अप्रैल रविवार के चलते स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

दिल्ली में इस बार 51 दिन गर्मी की छुट्टियां

दिल्ली सरकार ने दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।इसके तहत इस बार स्कूलों में 51 दिन छुट्टी रहेगी। दिल्ली में समर वैकेशन 11 मई, 2024 (शनिवार) से शुरू होगा। ये समर ब्रेक 30 जून, 2024 (रविवार) तक चलेगा। हालांकि, जरूरी कार्यों के लिए शिक्षकों को 28 से 30 जून 2024 तक स्कूल जाना होगा। दिल्ली स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2024-24 edudel.nic.in पर जारी हो चुका है, छात्र शिक्षक जाकर इसे चेक कर सकते है।