Best Laptop ऑफिस और बिजनेस को मैनेज करने से जुड़े सभी काम के लिए बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इसमें आप अपना जरूरी टास्क आसानी से कंप्लीट कर लेते हैं। अगर आप भी लैपटॉप के जरिए ज्यादातर काम या ऑनलाइन पढ़ाई का काम करते हैं और अपने लिए एक बढ़िया ब्रैंडेड लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो यहां दिए गए पांच ऑप्शंस में से एक लैपटॉप अपने लिए चुन सकते हैं। इन लैपटॉप में हाई रिजोल्यूशन के साथ दमदार बैटरी बैकअप दिया हुआ है। इनमें हैवी स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी, जिससे आप अपना काम आसानी से निपटा सकेंगे।
इस लिस्ट में दिए गए लैपटॉप 13.3 इंच से लेकर के 16 इंच तक के डिस्प्ले साइज में आएंगे। इन्हें आप कैरी करके भी आसानी से ले जा सकते हैं। Amazon Clearance Store से इन Laptop को खरीदते समय 52% तक का डिस्काउंट के साथ 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई और ₹6000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
क्लीयरेंस स्टोर में मिल रहे हैं ये टॉप ब्रैंड्स के लैपटॉप यहां से खरीदें
Lenovo IdeaPad Slim 5 12th Gen Intel Core i5-1235U 15.6" (39.62cm) FHD IPS Anti-Glare:
यह 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला Lenovo IdeaPad लैपटॉप है। स्ट्रॉर्म ग्रे कलर के इस लैपटॉप में फुल एचडी कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ दिया है और यह ड्यूल स्पीकर्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में 76 वाट की दमदार बैटरी दी है, जो 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी। यह लैपटॉप 512 जीबी के हार्ड डिस्क साइज और 16GB के रैम मेमोरी के साथ आता है। लाइटवेट डिजाइन वाला यह लैपटॉप ऑफिस पर्पस से बढ़िया रहेगा।
Samsung Galaxy Book3 Core i5 13th Gen 1335U Thin and Light Laptop:
यह थिन और लाइटवेट में आ रहा सैमसंग ब्रैंड का लैपटॉप है। इस लैपटॉप में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 87% की हाई स्क्रीन बॉडी रेशियो दिया हुआ है। वहीं इसकी रिफ्रेश रेट की बात करें, तो उसमें 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट मिलेगी। सिल्वर कलर का यह Samsung Galaxy Laptop 13 जेनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला है। फुल एचडी डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप ऑफिस में वर्क करने या स्टडी करने के लिए बेस्ट रहेगा।
TECNO MEGABOOK T1,Intel Core 11th Gen i3 Processor Laptop:
यह आई कंफर्ट डिस्प्ले के साथ आ रहा अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाला लैपटॉप है। इस लैपटॉप में मूनशाइन सिल्वर कलर दिया हुआ है। इसमें फुल साइज का बैकलिट कीबोर्ड मिलेगा। यह लैपटॉप जबरदस्त बैटरी के साथ आता है, जो 17.5 घंटे तक का बैकअप देगा। इसमें 2 मेगापिक्सेल के फुल एचडी कैमरे के साथ डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलेगी। इस लैपटॉप में 350 निट्स की हाई ब्राइटनेस दी हुई है।
Apple MacBook Air Laptop M1 chip, 13.3-inch/33.74 cm Retina Display:
टॉप ब्रैंड का यह लैपटॉप 13.3 इंच की रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। इस लाइटवेट डिजाइन वाले लैपटॉप में फेस टाइम एचडी कैमरा और बैकलिट कीबोर्ड दिया हुआ है। सिल्वर कलर का यह लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगा, जिसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें 8GB की सुपरफास्ट मेमोरी दी हुई है। यह Apple MacBook Air Laptop आईफोन और आईपैड के साथ वर्क कर सकता है।
ASUS Vivobook 16 (2023), Intel Core i9, FHD Thin & Light Laptop:
यह इंटेल कोर i9 प्रोसेसर वाला ASUS Vivobook Laptop है। ब्लैक कलर का यह लैपटॉप काफी ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें 16 इंच का फुल एचडी स्क्रीन साइज दिया हुआ है। यह लैपटॉप न्यूमैरिक कीपैड के साथ आ रहा है। इस लैपटॉप में आप कंफर्टेबल टाइपिंग कर सकते हैं। पोर्टेबल साइज का यह लैपटॉप मात्र 1.88 किलोग्राम में आएगा। इसे आप हैवी वर्क करने के लिए खरीद सकते हैं।