Home राज्यों से राजस्थान में नहीं मिलेगी चुनाव परिणामों तक कोई छुट्टी, पुलिस मुख्यालय के...

राजस्थान में नहीं मिलेगी चुनाव परिणामों तक कोई छुट्टी, पुलिस मुख्यालय के आदेश, अवकाश पर लगी रोक

3

जयपुर

आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। ADG कानून व्यवस्था ने इस संबंध में आदेश पारित कर ये निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 19 एवं 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह व्यवस्था की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाने के संबंध में राजस्थान पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। इन तैयारियों के तहत राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च भी शुरू कर दिया है।