Kodak HD LED TV की नई खेप आ गई है। IPL 2024 को ध्यान में रखते हुए, इन्हें लाया जा रहा है। 9 मार्च 2024 से 3 नए टेलीविजन आ रहे हैं जो SE सीरीज के अंडर आते हैं। ब्रांड ने 24, 32 और 43 इंच में नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लॉन्च किया है। इससे आपको एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन मिलता है और एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा होने वाला है। Made In India कमिटमेंट पर ध्यान देते हुए कंपनी की तरफ से इसे लॉन्च किया गया है। IPL 2024 की घोषणा के कुछ ही समय बाद नए लॉन्च की बात कही गई है।
Kodak 24 inch और 43 inch स्पेशल एडिशन (SE) टीवी मॉडल्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं, इन्हें आप 5,999 और 14,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। Kodak SE सीरीज में A35 प्रोसेसर मिलने वाला है जो शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इसमें आपको 20W (24 Inch) और 30W (32 और 43 Inch) वाले मॉडल्स में मिलने वाला है। साथ ही आपको काफी अच्छी कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें WiFi, HDMI और USB कनेक्टिविटी मिलती है।
स्मार्ट टीवी में 512GB RAM और 4GB ROM दी जाती है। इस स्मार्ट टीवी में कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी मिलने वाली है जिसमें यूट्यूब, प्राइम वीडियो, Sony Liv, Zee5 और कई अन्य ऐप्स सामिल हैं। ये 32 और 43 Inch वेरिएंट्स के साथ आता है जो बेजल लेस होने वाला है। 24 इंच स्मार्ट टीवी भी काफी कम बेजल्स के साथ आता है। 32 Inch Smart TV को खरीदने के लिए 8,499 रुपए खर्च करने होंगे।
Kodak 9XPRO में Android 11 सपोर्ट मिलता है जो Realtek Processor के साथ आता है। इसमें Dolby Digital Sound मिलने वाला है जिसे 30W स्पीकर सपोर्ट मिलेगा। Bluetooth 5.0 की वजह से आपको कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी दी जाती है। इसमें Netflix, Google Assistant, ChromeCast भी मिलने वाला है। यही वजह है कि ये स्मार्ट टीवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है।