Home राज्यों से Bharatpur News: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन पोकलेन और...

Bharatpur News: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन पोकलेन और तीन डंपर जब्त, खनन माफिया मौके से फरार

5

डीग/भरतपुर.

डीग जिले की पुलिस ने गोपालगढ़ थाना इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। खनन कर रहे खनन माफिया मशीनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन पोकलेन मशीन, तीन डंपर को जब्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि भरतपुर और डीग जिले अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन अरावली चलाया हुआ है।

इसके तहत अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार सुबह ही डीग एसपी राजेश मीणा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, QRT की टीम ने एक साथ चिनावड़ा क्रेशर जॉन में दबिश दी। पुलिस की इस कार्रवाई को देख खनन माफिया मौके पर मशीनों और डंपर को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन पोकलेन मशीन और तीन डंपर को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस जब्त किए गए मशीन और वाहनों को थाने ले आई है। अब खनन माफिया का पता लगाया जा रहा है। खनन माफिया लगातार अवैध खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं।