पोकरण/जयपुर.
नहरी क्षेत्र में मादक पदार्थों के माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने करनेवाला गांव में नहरी फसल की आड़ में उगाए गए 2 हजार 470 अफीम के पौधे जब्त किए हैं। आरोपी फिलहाल फरार है। भारत- पाकिस्तान सीमा से मात्र 40 किलोमीटर दूर नहरी क्षेत्र में ग्राम पंचायत जालूवाला के करनेवाला गांव में मुखबिर की सूचना पर खेत पर छापा मारा।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोख पुलिस ने नहरी क्षेत्र के एक खेत में अफीम की खेती कर रहे रिछपाल विश्नोई पुत्र जुगताराम विश्नोई के खेत पर छापा मारा। जहां रबी की फसल की आड़ में रिछपाल विश्नोई ने 2 हजार 470 अवैध अफीम के पौधे लगा रखे थे। पुलिस के आने से पहले ही रिछपाल विश्नोई मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अफीम के सारे अवैध पौधों को जब्त कर लिया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है।