छिंदवाड़ा के अंकित सोनी बने आत्मनिर्भर
अंकित अब योजना की जानकारी अपने मिलने-जुलने वाले लोगों को भी दे रहे हैं
सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण 24 तथा 25 फरवरी को
भोपाल
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना से बिना ब्याज का ऋण लेकर छिंदवाड़ा के अंकित सोनी अब आत्मनिर्भर हो गये हैं। फोटो कॉपी और कम्प्यूटर सेंटर व्यवसाय से अंकित सोनी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। अंकित बताते हैं कि उनका फोटो कॉपी और कम्प्यूटर सेंटर का व्यवसाय मंद गति से चल रहा था। साधनों की कमी की वजह से आमदनी कम होती जा रही थी। अंकित व्यवसाय तो बढ़ाना चाहते थे,लेकिन पूंजी की कमी से उनका यह सपना अधूरा था।
वे बताते हैं कि उनकी दुकान पर नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा के अधिकारी काम-काज के सिलसिले में आते रहते थे। उन्होंने मुझे बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में बिना ब्याज के 10 हजार रूपये मिल सकता है। इसके बाद प्रयास करने पर उसे भारतीय स्टेट बैंक की छिंदवाड़ा शाखा से 10 हजार रूपये का ऋण मिल गया। अब उसे रोजाना औसतन 800 रूपये की आमदनी हो जाती है। अब वे सुविधापूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर लेते हैं। ऋण की वापसी समय पर कर दी। इसके बाद उसे 50 हजार रूपये अतिरिक्त कार्यशील पूंजी भी मिल गई है। वे बताते हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति इस सरकारी योजना का लाभ उठाएं, तो वे भी अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सकते हैं। अंकित ने इस योजना के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। अंकित अब इस योजना की जानकारी अपने मिलने-जुलने वाले लोगों को भी दे रहे हैं।
सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण 24 तथा 25 फरवरी को
भोपाल
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा घोषित परिणाम के अनुपालन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राकेश कुशरे ने बताया कि 24 तथा 25 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। शनिवार 24 फरवरी को पोस्ट कोड 153 (वर्ष 2022-23) एवं रविवार 25 फरवरी को पोस्ट कोड 154 (वर्ष 2022-23) के लिये चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण एवं सत्यापन भोपाल हाट, डी.बी. मॉल के पास, अरेरा हिल्स में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान एवं समय पर दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।