सागर
नव नियुक्त पटवारी चयन परीक्षा में चयनित पटवारी की प्रथम काउंसलिंग 24 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार काउंसलिंग के लिए 7 समितियों का गठन किया गया है। इसमें प्रथम समिति के अध्यक्ष राहतगढ़ तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर उनके सदस्य संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा प्रकोष्ठ एनके नर्रे एवं शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया।
डॉ. डीएन नामदेव, द्वितीय समिति के अध्यक्ष रहली तहसीलदार राजेश कुमार पांडेय उनके सदस्य सहायक पेंशन अधिकारी सुनील चौधरी एवं शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया डॉ. कमलेश दुबे, तृतीय समिति के अध्यक्ष बीना तहसीलदार सुनील शर्मा एवं उनके सदस्य सहायक पेंशन अधिकारी रश्मि ठाकुर एवं शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नवरत्न हजारी व्याख्याता।
चतुर्थ समिति के देवरी तहसीलदार प्रीतिरानी चौरसिया उनके सदस्य उपसंचालक एवं प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि बीएल मालवीय एवं शासकीय महाविद्यालय नरयावली डॉ. प्रज्ञा पांडे। पांचवी समिति के अध्यक्ष सागर नगर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार उनके सदस्य सहायक संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा संबल सिंह मरकाम एवं शासकीय महाविद्यालय नरयावली डॉ. वैशाली जैन।
छठवी समिति के अध्यक्ष जैसीनगर तहसीलदार अनिल कुशवाहा उनके सदस्य सहायक संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा सागर अनूप पचौरी एवं शासकीय महाविद्यालय बीना डॉ. प्रवेश गौतम व सातवीं समिति के अध्यक्ष मालथौन तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह, उनके सदस्य सहायक संचालक मंडी बोर्ड सागर एसके कुमरे एवं शासकीय स्नातक पर महाविद्यालय सागर की डॉ. नंदकिशोर लोधी शामिल हैं।