Home खेल स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की स्नो गेम्स महिला दल शिमला रवाना

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की स्नो गेम्स महिला दल शिमला रवाना

2

भोपाल

 दिनांक 13 फरवरी 2024 प्रातः 09:40 बजे भोपाल रेल्वे स्टेशन से स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की स्नो गेम्स महिला दल (खिलाड़ी कु डिंपल सरले बैतूल, कु नम्रता ठाकुर इंदौर तथा कोच कु इशिका दीक्षित ग्वालियर) स्नो गेम्स व स्नो बोर्डिंग के लिए नारकंडा शिमला हिमाचल प्रदेश के लिए प्रस्थान किया।

अंतराष्ट्रीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता 2025 इटली में आयोजित राष्ट्रीय चयन शिविर 14 से 19 फरवरी 2024 स्नो गेम्स महिला दल के प्रस्थान के लिए श्री दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन) श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री राजेंद्र सहा. खेल निर्देशक बारस्कर एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, श्री राजेश करोले, श्री भूपेंद्र भट्ट, श्रीमती डिंपल कटरे, कु प्रियंका जोनवाल, कोच एस ओ भारत मध्यप्रदेश श्री कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती चंचल सलारिया संचालिका व भदौरिया जी अनुभूति संस्थान इंदौर, श्री गोपाल साले श्रीमती उमा सारले, श्री सुधीर काले, श्रीमती मंजरी काले ने खिलाड़ी तथा कोच को राष्ट्रीय चयन शिविर के लिए शुभ कामनए दी गई।