Home राज्यों से सांसद धीरज साहू पर ईडी का शिकंजा, 10 फरवरी को पूछताछ के...

सांसद धीरज साहू पर ईडी का शिकंजा, 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

4

रांची

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 10 फरवरी को ईडी ऑफिस पहुंचने को कहा गया है. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहले गिरफ्तार किया था.

आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू उस समय चर्चा में आए थे जब दिसंबर में इनकम टैक्स विभाग ने उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ छापेमारी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. यह राशि अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू से पूछताछ करेगी ईडी

सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, ईडी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों के साथ-साथ, एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी के संबंध में धीरज साहू से पूछताछ करना और उनका बयान दर्ज करना चाहती है. यह गाड़ी ईडी ने कुछ समय पहले दिल्ली में झामुमो नेता के घर से जब्त की थी जिसकी चर्चा मीडिया में काफी हुई थी.

हेमंत सोरेन को किया गया था गिरफ्तार

हेमंत सोरेन को कथित अवैध भूमि अधिग्रहण और कब्जे के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. गठबंधन ने इसके बाद प्रदेश की बागडोर चंपाई सोरेने को दी. हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं.

कितने रुपए मिले थी धीरज साहू के पास से

झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के झारखंड, बंगाल और ओडिशा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग जानकारी दी थी कि तलाशी अभियान के बाद 351 करोड़ रुपए और 2.80 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण मिले थे.

हेमंत सोरेन के घर से बरामद BMW कार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और नेता धीरज साहू की कम्पनी के नाम पर रजिस्टर थी. ऐसे में अब जांच के तार धीरज साहू के साथ जुड़ने लगे हैं. हेमंत सोरेन के धीरज साहू के साथ कनेक्शन के लेकर ED ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. इसी बीच ईडी ने इस मामले में धीरज साहू को भी समन भेजा है.

ईडी को क्या मिला?

सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से ठीक पहले दिल्ली में शांति निकेतन स्थित उनके आवास से जो BMW कार बरामद हुई वो कांग्रेस के नेता धीरज साहू के मानेसर स्थित एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर थी. कार गुरुग्राम की भगवान दास होल्डिंग्स लिमिटेड नाम की कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है. ये कंपनी धीरज साहू की है. 16 अक्टूबर 2023 को कार ली गई थी. इस कार का इस्तेमाल हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे के दौरान करते थे. ऐसे में हेमंत सोरेन के घर से धीरज साहू की कंपनी से जुड़ी कार का बरामद होना सोरेन के साथ-साथ धीरज साहू की मुश्किलों को भी बढ़ाने वाला है. सवाल ये कि धीरज साहू ने झांरखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को किस काम की एवज में लाखों रुपये की लग्जरी कार गिफ्ट की थी. दोनों के बीच में किस तरह के रिश्ते थे? इन्हीं सवालों के जवाब के लिए अब ED ने धीरज साहू को सम्मन भेजा है, हेमंत सोरेन को धीरज साहू के सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है.

कौन हैं धीरज साहू?

धीरज साहू वही नेता और सांसद हैं जिनके उड़ीसा, झारखंड समेत कई अन्य शहरों में मौजूद ठिकानों पर इनकम टैक्स ने पिछली दिसंबर महीने में रेड की थी. इस रेड में धीरज साहू के घर और ऑफिस से करीब 351 रुपये कैश और अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे. इनकम टैक्स की ये रेड करीब 10 दिनों तक रात-दिन चली थी जिसमें बरामद नोटों की गिनती के लिये करीब 40 नोट गिनने की मशीनों का इस्तेमाल हुआ था और करीब 400 अधिकारियों को अलग-अलग शिफ्ट में काम करना पड़ा था.