Home छत्तीसगढ़ बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान की बैठक आयोजित

बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान की बैठक आयोजित

2

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य शासन के विभिन्न विभाग जिनके अंतर्गत विजनेस रिफार्म और सिटीजन रिफार्म के अंतर्गत आने वाले सुधार बिन्दुओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (हेल्थ कार्ड) के अंतर्गत सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाना है। इस संबंध में अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नागरिक सेवाओं को एक ही पोर्टल के माध्यम से प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिये गये। इसके तहत जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन, राशनकार्ड, रोजगार पंजीयन जैसी सेवायें शामिल है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में कृषि विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्री हिमशिखर गुप्ता सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, ऊर्जा, नगरीय प्रशासन, राजस्व, आवास पर्यावरण, तकनीकी शिक्षा, श्रम विभाग एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुये।