पटना
सरकारी टीचर बनने का ख्वाब देख रहे कैंडिडेट्स का सपना अब जल्द ही सच हो सकता है। बिहार में जल्द ही शिक्षकों की बंपर भर्ती निकलने वाली है। राज्य में दो चरणों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही तीसरे फेज के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए बीपीएससी ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
संभावना तो मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी जताई जा रही है कि बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी) की ओर से इसी महीने नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके तहत, करीब 70 हजार पदों पर नियुक्ति होने की उम्मीद है। वहीं, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का नोटिफिकेशन 15 फरवरी, 2024 तक रिलीज किया जाएगा। वहीं मार्च में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। जाहिर है कि सूचना जारी होने के बाद से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसलिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं होगा घोषित
बिहार दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अब सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फेज के लिए पूरक परिणाम प्रकाशित नहीं होंगे। इसके साथ ही इस फेज के पदों को भी तीसरे चरण में ही जोड़ लिया जाएगा।
बता दें कि बिहार में पिछले साल यानी कि 2023 में दो चरणों में शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत प्राइमरी से लेकर अन्य कक्षाओं में शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। वहीं, अब तीसरे चरण के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी।