Home शिक्षा एमपीपीएससी ने इंदौर में 17 नवंबर को रखी सहायक प्राध्यापक परीक्षा

एमपीपीएससी ने इंदौर में 17 नवंबर को रखी सहायक प्राध्यापक परीक्षा

9

 इंदौर

सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण की परीक्षा अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी। बीस विषयों के 109 पदों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 17 नवंबर को परीक्षा रखी है। इसमें प्रदेश भर से 3000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आयोग ने सिर्फ इंदौर में ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। आठ केंद्रों पर परीक्षा होगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र 16 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्रों पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा। 17 नवंबर को आठ से अधिक केंद्रों पर परीक्षा रखी गई है।

20 विषयों में 109 पदों पर भर्ती
आयोग के अनुसार जीव रसायन, आर्गेनिक रसायन, भौतिक रसायन, नृत्य, पर्यावरण, भूगर्भ शास्त्र, मराठी, सैन्य विज्ञान, संगीत, संगीत वाद्य, संगीत गायन, चित्रकला , दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत साहित्य, सांख्यिकी , उर्दू, वेद सहित 20 विषयों में 109 पद हैं। अधिकांश विषयों में दो से पांच पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों को दो पेपर देना होंगे।

तीन हजार अभ्यर्थी
आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि तीन हजार अभ्यर्थियों के लिए इंदौर में ही केंद्र बनाए हैं। एक ही सत्र में परीक्षा होगी।दूसरे चरण का परिणाम अंतिम सप्ताह मेंसहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा तीन चरण में करवाना तय हुआ था। 36 विषयों में 1679 पद रिक्त हैं। पहले चरण आठ विषय के रिजल्ट आ चुके हैं।

अब चार अगस्त को हुई दूसरे चरण की परीक्षा के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। इसमें रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, विधि, भौतिक शास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, प्राणीशास्त्र विषय में 744 पद रखे थे। अभी तक चार विषय की माडल आंसर की आ चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण का परिणाम नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा। हालांकि अभी तक सहायक प्राध्यापक में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार को लेकर तारीख नहीं तय हुई है।