Home मध्यप्रदेश राहुल गांधी की यात्रा और लोकसभा चुनाव की रणनीति…

राहुल गांधी की यात्रा और लोकसभा चुनाव की रणनीति…

5

भोपाल

विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद भी कांग्रेस के बड़े नेता, जमीन और जिला स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को ज्यादा समय नहीं देंगे। चार फरवरी से सात फरवरी तक प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे 14 लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे, लेकिन किसी भी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और  नेताओं को वे 60 मिनट से ज्यादा का समय नहीं देंगे।

यानि 14 लोकसभा क्षेत्र की बैठक में 14 घंटे में पूरा कर लेंगे। जितेंद्र सिंह के साथ इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहेंगे। खास बात यह है कि सिर्फ 60 मिनट की बैठक में जितेंद्र सिंह दो प्रमुख मुद्दों पर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करेंगे। जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश से गुजरना और लोकसभा चुनाव को लेकर हर क्षेत्र में तैयारियों की समीक्षा करना शाामिल रहेगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह 4 फरवरी को ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां पर सुबह दस बजे से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। इसके बाद 11 बजे मुरैना, 12 बजे गुना और एक बजे भिंड लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। इसके बाद वे इन चारों क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे। दूसरे दिन  5 फरवरी को तीनों नेता उज्जैन आएंगे।

जहां पर भी 10 बजे उज्जैन लोकसभा, 11 बजे मंदसौर लोकसभा, 12 बजे रतलाम-झाबुआ लोकसभा, 1 बजे धार लोकसभा, 2 बजे इंदौर लोकसभा की बैठक लेंगे। इसके बाद वे इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। अगले दिन 6 फरवरी को भोपाल में बैठक होगी। जिसमें 10 बजे सुबह भोपाल लोकसभा, 11.15 बजे होशंगाबाद लोकसभा, 12.30 बजे बैतूल लोकसभा, 1.45 बजे राजगढ़ लोकसभा, तीन बजे देवास लोकसभा और सवा चार बजे विदिशा लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। भोपाल में जो बैठक होंगे उन्हें जितेंद्र सिंह सवा घंटे का समय हर लोकसभा क्षेत्र को देंगे, लेकिन यहां पर समय बचाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं किया जाएगा।

विधायक दल की भी होगी बैठक
6 फरवरी को जितेंद्र सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी लेंगे। यह बैठक शाम को साढ़े पांच बजे होगी। बैठक में सभी विधायकों को आवश्यक रूप से शामिल होने का प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हैं।