जयपुर.
पुलिस अधीक्षक वंदना राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी और हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 27 और 28 जनवरी को थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप में सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम बनावड़, हाड़ोली, कोट, नागल मेव, टहलडी आदि स्थानों पर दबिश दी गई थी।
दबिश के दौरान पांच बाल अपचारियों समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक लेपटॉप, 14 विभिन्न कंपनियों के कीमती मोबाइल और हिसाब-किताब की डायरियाँ जब्त की गईं। पकड़े गए बदमाशों के अलग-अलग मोबाइलों में लोगों से सोशल मीडिया के जरिए की गई सेक्स चैट, ब्लैकमेल करने के लिए बनाए गए वीडियो, फोटो तथा चैट के स्क्रीन शॉट व कई बैंकों के अकाउंट डिटेल्स पाए गए। पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महुवा वृत्ताधिकारी प्रेम बहादुर निर्भय की देखरेख में थानाधिकारी सचिन शर्मा व डी.एस.टी. प्रभारी कैलाशचंद यादव द्वारा टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अमित मीना, योगेश मीना, राहुल खान मेव, शौकत मेव, अफसर मेव शामिल हैं।