Home राज्यों से Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी के...

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे राज्य का दौरा

6

जयपुर.

कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इस संबंध में प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने समिति के सदस्यों में कामों का बंटवारा किया है, जिसके तहत समिति के दो-दो सदस्यों का समूह 5 फरवरी तक संबद्ध लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति को पेश करेगा।

लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाने की बात कही। इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस भाजपा के क्लीन स्वीप को रोकने की तैयारी में है। राजस्थान में पार्टी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया 14 जनवरी से मणिपुर में शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6,713 किमी. की दूरी तय करेगी। यात्रा फिलहाल बंगाल में है और यहां से बिहार पहुंचेगी। राजस्थान में फरवरी या मार्च की शुरुआत इसके आने की संभावना है। इससे पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर राज्य इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पार्टी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के साथ मिलकर प्रदेश का दौरा करेंगे।