Home खेल रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में ही...

रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में ही रचा इतिहास

4

हैदराबाद

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी पारी का 10वां रन बनाते ही मास्टर-ब्लास्टर को पछाड़ दिया। दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (2535) के नाम थे और जो रूट 2526 रन के साथ दूसरे पायदान पर थे। आज इस बात की पूरी संभावना थी कि वह क्रीज पर पहुंचने के चंद मिनटों बाद ही यह कारनामा कर जाएंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। अक्षर पटेल की बॉल पर चौका मारते हुए उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब जो रूट के नाम भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन हो चुके हैं।

जो रूट ने तोड़े दो रिकॉर्ड
अब जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन चुके हैं। जो रूट 29 रन बनाकर आउट हो गए, अगर वह अपनी पारी में 48 रन बना लेते तो भारत में भारत के खिलाफ हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बैटर होते। दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी जो रूट के ही नाम है। रूट नौ शतक लगा चुके हैं तो सचिन तेंदुलकर ने सात शतक ही बनाए हैं। एलिस्टेयर कुक ने भी इतनी ही सेंचुरी मारी है।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टली, जैक लीच