Home मनोरंजन ‘अटल’ में 23 और 24 जनवरी को होगी ‘राम कथा’

‘अटल’ में 23 और 24 जनवरी को होगी ‘राम कथा’

7

 मुंबई

एंडटीवी के शो अटल में 23 और 24 जनवरी को सम्मोहक ‘राम कथा’ का अनुभव लेने के लिये तैयार हो जाईये। यह शो भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इसकी कहानी के आगामी दमदार कथानक में रामायण का युग दिखाई देगा। पंडित परिवार से ताल्लुक रहने वाला अटल पास के एक गांव में राम कथा के लिये अपने दादाजी के साथ जाता है। आयोजन के दौरान दादाजी, श्याम लाल वाजपेयी (मिलिंद दस्ताने) बीमार हो जाते हैं और कथा में बाधा होती है।

नन्हा अटल (व्योम ठक्कर) बिना किसी संकोच के मंच पर आता है और अपने अनोखे अंदाज में राम कथा सुनाता है। उसे लोगों से तारीफ भी मिलती है। जब भगवान राम वनवास के लिये निकलते हैं, उस क्षण में भावुकता को चरम पर पहुंचाने के लिये गायकगण सेनजुति दास और निशांत पांडे, कम्पोजर निशांत राजा और गीतकार अमित शर्मा ने मिलकर एक खास गाना बनाया है। श्याम लाल वाजपेयी (मिलिंद दस्ताने) ने कहा, ह्वअटल और उसका परिवार बुरे हालात से गुजर रहा होता है, क्योंकि  उसके पिता कृष्ण बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी) को पैसों की तंगी होती है। परिवार को रोजाना के खर्चों के लिये भी संघर्ष करना पड़ता है।