Home विदेश मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक विमान में...

मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक विमान में अचानक आग लग गई, मची अफरा-तफरी

5

मियामी  
मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक विमान में अचानक आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आसमान में उड़ान भरे हुए विमान को अचानक आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। विमान प्यूर्टो रिको जा रहा था, लेकिन फिर इसकी आपातकालीन लैंडिंग की गई।

सामने आए वीडियो में उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग विमान से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद बोइंग 747-8 विमान के पीछे आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।
 
हालांकि, सुखद खबर यह है कि विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस लैंड करने का निर्णय लिया। मियामी हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि एटलस एयर (Atlas Air) की उड़ान रात 11 बजे के बाद मियामी हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई। फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, एटलस एयर 95 ने रात 10:46 बजे मियामी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। आग लगने के बाद फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग की गई।

बता दें कि इससे पहले टोक्यो से कोरिया जा रहे विमान को अचानक आग लग गई थी। फ्लाइट बोइंग 737-800 के यात्रियों की जान उस वक्त बन आई, जब एक पक्षी टकराया। इस जहाज में 122 लोग यात्रा कर रहे थे। यह घटना दक्षिण कोरिया के इंचियोन हवाई अड्डे पर उतरने से पहले हुई थी। आग लगते हुए विमान की आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि हवाई जहाज आग की लपटे के साथ उड़ रहा था। जहाज की रफ्तार तेज होने के कारण आग की लपटे पिछले हिस्से तक जा पहुंची थी। पायलट ने बड़ी सूझबूझ के साथ यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने इंचियोन हवाईअड्डे में उतरने के बजाए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई थी।