Home मध्यप्रदेश युवक की गोली मारकर हत्या, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा शव

युवक की गोली मारकर हत्या, पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा शव

7

नेगुआं
जिले के एमपी-यूपी बॉर्डर से लगे नेगुआं गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के परिजनों ने दो आरोपियों के नाम बताए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरिया चौकी के नेगुआं गांव में शुक्रवार शाम छत्रपाल सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के चचेरे भाई प्रताप यादव ने बताया कि शाम को छत्रपाल अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान यूपी के महरौनी निवासी ऋषि साहू और राजेश साहू बाइक पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मेरी भाभी से छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान जब छत्रपाल ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने बंदूक निकाल ली। हथियार देखकर मेरा भाई छत्रपाल भागने लगा तो आरोपियों ने पीठ पर गोली मार दी। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में परिजन छत्रपाल को महरौनी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद देर रात मृतक के परिजन बॉडी लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि मृतक के परिजनों ने ऋषि और राजेश साहू पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर रात में उनके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।