धार
अयोध्या में बने हिंदू समाज के आस्था के केंद्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में स्थित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित रामोंत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन एक निजी गार्डन में किया गया था जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले विविध संगठन के कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित हुए । बैठक का शुभारंभ श्री राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जिसके बाद वक्ताओं ने मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया । मंचासीन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश पटेल, सह संयोजक मृणाल दौराया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अंकित गजकेश्वर थे सर्वप्रथम समिति के सह संयोजक मृणाल दौराया नें संबोधित करते हुए कार्यक्रम की योजना की भूमिका व उपस्थित महानुभावों के सुझाव को जाना ।
जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीं गजकेश्वर ने बताया कि समाज में बड़ी ऐसी संख्या है जिसे राम मंदिर के संघर्ष की गाथा की जानकारी नहीं है जिन्हें जानना आवश्यक है दिनाँक 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होने वाले हैं जिसको लेकर सकल हिंदू समाज में अत्याधिक उत्साह नजर आ रहा है नेकानेक स्थानों पर राम मंदिर ट्रस्ट समिति के आग्रह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें हनुमान चालीसा, प्रभात फेरी, जागरण जेसे कार्यक्रम हो रहे हैं उन्होंने एक पंक्ति सुनाते हुए कहा कि जिस दिन राम का मंदिर बन जाएगा उस दिन भारत में राम राज्य आएगा राम के बिना विश्वगुरु भारत की कल्पना अधूरी लगती है राम भारतीयों की आत्मा मे बस्ते हैं हमारे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना है।
नगर भर में हो रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम
नगर की बस्तियों में विभिन्न कार्यक्रम हिंदू समाज द्वारा किए जा रहे हैं वही मातृशक्ति द्वारा अक्षत कलश व घर निमंत्रण दिए जा रहे हैं प्रभात फेरी भी निकली जा रही है नगर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में नन्हें मुन्ने बालको द्वारा 11111 हनुमान चालीसा के पाठ भी चल रहे हैं जो दिनांक 22 को पूर्ण होंगे
21 जनवरी को धार नगर में होगा विश्व कीर्तिमान स्थापित
राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या में धार नगर के उदाजी राव चौपाटी पर हज़ारों परिवारों द्वारा सामूहिक एकत्रित होकर विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा, राम रक्षास्तोत्र, रामस्तुति का पाठ करेंगे आपको बता दें की राम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ करके विश्व कीर्तिमान भी धार नगर की हिंदू समाज द्वारा बनाया जाएगा । रामोउत्सव कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा जो की स्थानीय उदाजी राव चौपाटी से प्रारंभ होगा समिति ने सकंल हिंदू समाज से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की आग्रह किया है वहीं बैठक में विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों व विभिन्न प्रकार के संगठनों, एसोसियेशन ने कार्यक्रम को लेकर अपनी सहमति भी प्रदान की व विभिन्न सुझाव दिए और साथ ही व्यापारी संगठनों द्वारा उत्सव के निमित दोपहर 4 बजे अपने प्रतिष्ठान बंद कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया है बैठक में लगभग 800 हिंदू समाजजन शामिल हुए