Home हेल्थ चेहरे की रौंगत में बदलाव के लिए इन 5 फलों के छिलकों...

चेहरे की रौंगत में बदलाव के लिए इन 5 फलों के छिलकों का करें इस्तेमाल

1

चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए काफी लोग महंगे-महंगे चीजों को लाते हैं फिर भी चमक नहीं आती है. अगर आप चेहरे पर संतरे का छिलका को पूरे चेहरे पर लगाते हैं, तो  पिंपल्स और एक्ने खत्म हो जाते हैं.

पपीते का छिलका

पपीते का छिलका भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं. ये चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. आप चाहे तो इसको फेसपैक की तरह फेस पर अप्लाई कर सकते हैं.

आम का छिलका

आम का छिलका चेहरे को सॉफ्ट बना देता है और चमक भी आने लगती है. छिलके को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर आप चेहरे पर लगा सकते हैं.
 
केले के छिलके

केले के छिलके को लोग खाने के बाद फेंक देते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है इसको अपने चेहरे पर लगाना है. इसको लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है.

नींबू का छिलका

नींबू का छिलका चेहरे पर लगाने से त्वचा की गंदगी काफी दूर हो जाती है और चेहरे की चमक बढ़ने लगती है. इसके पैक को सप्ताह में 2 बार भी लगा सकते हैं.