Home राज्यों से जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, कबूतर और पैराशूट साथ...

जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, कबूतर और पैराशूट साथ में था बंधा

3

जैसलमेर.

जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक ड्रोन उड़ता बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। ये पहला मौका है, जब जैसलमेर सरहद में कोई पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा गया है। BSF जवान उस समय चौंक गए, जब ड्रोन पर एक कबूतर भी बंधा हुआ था। इसके साथ ड्रोन पर एक छोटा पैराशूट भी बंधा था। BSF जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल ने शाहगढ़ पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी। शाहगढ़ पुलिस और सीमा सुरक्षा बल दोनों ही ड्रोन की जांच कर रहे हैं। पाकिस्तान का ये ड्रोन भारत-पाक सीमा के शाहगढ़ इलाके की खारिया बीओपी के पास शनिवार देर शाम को उड़ता हुआ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन को आगे की जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।

शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि मामला शनिवार देर शाम का है, जब शाहगढ़ इलाके की खारिया बीओपी के पास 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक ड्रोन उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया। ड्रोन बहुत नीचे की तरफ उड़ रहा था। जवानों ने कम ऊंचाई पर उड़ते हुए ड्रोन को दबोचा। जांच करने पर ड्रोन पर एक कबूतर भी बंधा हुआ था। हालांकि, कबूतर मृत था। ड्रोन के साथ एक छोटा पैराशूट भी बंधा था। BSF के जवान ड्रोन के साथ कबूतर और पैराशूट बंधा देखकर हैरान हो गए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारियों ने सब जांच के बाद शाहगढ़ पुलिस चौकी को भी मामले की जानकारी दी। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि हमने जानकारी ले ली है। अब सीमा सुरक्षा बल आगे की जांच के लिए ड्रोन को दिल्ली भेजेगी, ताकि इसकी अंदरुनी भी जांच हो।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते जैसलमेर इलाके में ड्रोन पकड़े जाने का ये पहला मामला है। गंगानगर और पंजाब में तस्करी के लिए ड्रोन मिलते रहते हैं। मगर जैसलमेर सीमा पर ड्रोन मिलने का ये पहला मामला है। सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन मिलने कि घटना के बाद सरहद पर चौकसी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।