Home मध्यप्रदेश राजधानी में सुबह से शुरू हो गई रिमझिम बारिश, शीतलहर का चला...

राजधानी में सुबह से शुरू हो गई रिमझिम बारिश, शीतलहर का चला दौर, लोगों ने अलाव का लिया सहारा

4

भोपाल
 मध्यप्रदेश में भरी ठंड के मौसम में न्यूनतम तापमान में उछाल आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान चढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। जनवरी के महीने में तापमान गिरने की बजाए, वृद्धि होना मौसम विशेषज्ञों को चौंका रहा है। हालांकि कुछ स्थानों में दर्ज किए गए तापमान में गिरावट भी आई है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच की दूरी कम हुई है। इस कारण कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ी। ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान खरगोन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर, खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया। खजुराहो (छतरपुर) में शीतल दिन रहा। ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, पूर्वी शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़ और भोपाल में घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर अतिघना कोहरा रहा।

सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान खरगोन में दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर, खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया. खजुराहो (छतरपुर) में शीतल दिन रहा. ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, पूर्वी शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़ और भोपाल में घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर अतिघना कोहरा रहा.

यहां मध्यम कोहरा
गुना, भिंड, दतिया, श्योपुर कलां, पश्चिमी शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवास, झाबुआ, उत्तरी धार, उत्तरी इंदौर, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज, नरसिंहपुर और मंडला में हल्के कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम दृशयता सुबह के समय भोपाल-एयरपोर्ट पर 10 मीटर, ग्वालियर में 100 मीटर (प्रातः काल), टीकमगढ़ में 50-200 मीटर, दमोह एवं खजुराहो में 200 मीटर, गुना, रतलाम, उज्जैन, शिवपुरी, सागर, रीवा और मंडला में 200-500 मीटर एवं दतिया जिलों में 500 मीटर दर्ज की गई।

मुख्य स्थानों का तापमान
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 10 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के खजुराहो में 10, शहडोल के कल्याणपुर में 10.1, रीवा में 10.4, दतिया में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि 5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरों में ग्वालियर 13.4, दतिया 13.7, शिवपुरी के पिपरसमा 14.02, टीकमगढ़ 15, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 14.02 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। भोपाल जिले में न्यूनतम तापमान 13.3, जबकि अधिकतम 25.7, ग्वालियर में 10 डिग्री न्यूनतम, 13.4 अधिकतम, इंदौर में 15.3 न्यूनतम, 26.9 अधिकतम, जबलपुर में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम, 27.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने सीहोर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में और ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। उपरोक्त सभी शहरों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से नीचे भी आ सकती है। विभाग ने अपनी दृष्टिकोण में अगले 24 घंटे के दौरान बार कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया है।