Home मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के 283 सब इंस्पेक्टर बने टीआई, 39 सूबेदार का कार्यवाहक रक्षित...

मध्यप्रदेश के 283 सब इंस्पेक्टर बने टीआई, 39 सूबेदार का कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक पद पर प्रमोशन

1

भोपाल

 नए साल से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। एमपी पुलिस विभाग ने 283 सब इंस्पेक्टर को टीआई के पद पर प्रमोशन दिया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 39 सूबेदारों को जिलों में कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है। भोपाल पुलिस मुख्यालय ने 283 सब इंस्पेक्टर को टीआई के पद पर प्रमोशन दिया है। इनकी नवीन पद स्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 39 सूबेदारों को जिलों में कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है।

 

 

 

 

 

 

मप्र पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में 465 सब इंस्पेक्टर्स की एक फिट लिस्ट जारी की थी। पहले चरण में 465 की फिट लिस्ट में से 283 को उपनिरीक्षक से कार्यवाहक निरिक्षक बनाया गया है। बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पहले ही आदेश में कहा था कि, सब इंस्पेक्टर्स के प्रमोशन 15 दिन में हो जाने चाहिए।