Home खेल IPL Auction 2024 : पैट कमिंस के लिए SRH ने क्यों लुटाए...

IPL Auction 2024 : पैट कमिंस के लिए SRH ने क्यों लुटाए 20.50 करोड़ रुपये?, जहीर खान और आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन

10

नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को खरीदने के लिए जमकर बोली लगाई। आईपीएल नीलामी 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पैट कमिंस के लिए आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई।

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदने पर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के शो में कहा, ''पैट कमिंस को इतना देने का मतलब है कि शायद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें कप्तान के रूप में देख रही है। अगर 20 करोड़ से ज्यादा दिए हैं तो उन्हें तुरंत अपने कप्तान का ऐलान कर देना चाहिए और वो पैट कमिंस हो सकते हैं। कमिंस के पीछे इतने पैसे खर्च करने का और कोई मतलब नहीं निकलता।

जहीर खान भी आकाश चोपड़ा के बयान से थोड़ा सहमति जताते हुए नजर आए और उनका भी मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद कमिंस को कप्तानी दे सकती है। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया था लेकिन उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ चार मैच जीत सकी थी।