नईदिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। अब उनके पिता ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि कंगना लोकसभा इलेक्शन में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाकारा के पिता ने कहा कि भाजपा को यह तय करना है कि उनकी बेटी कहां से चुनाव लड़ेगी। कंगना रनौत के पिता नाम अमरदीप रनौत है। उन्होंने कहा कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही इलेक्शन लड़ेंगी। जब उनसे यह पूछ गया कि वह किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।
कंगना रनौत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दिन पहले ही मुलाकात की थी। यह मीटिंग कुल्लू स्थित एक्ट्रेस के घर पर हुई थी। मुलाकात के बाद से ही इस तरह की चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि कंगना को लोकसभा चुनाव में भदवा दल से टिकट मिल सकता है। अब उनके पिता ने खुद भी इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक अभिनेत्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि कंगना के इलेक्शन में खड़े होने को लेकर तैयारियां अभी शुरुआती चरण में हैं और कुछ दिनों बाद वह खुद ही इसका ऐलान कर देंगी।
कंगना ने जमकर की RSS की तारीफ
कंगना रनौत ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि इस संगठन ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और अभी भी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए यह काम कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'मेरी क्रांतिकारी विचारधारा आरएसएस से मेल खाती है। इसलिए मैं इस देशभक्त संगठन की कार्यप्रणाली से प्रभावित हूं।' रनौत ने कहा कि आरएसएस ने देश को एकजुट करने की दिशा में काम किया है। जब उससे प्रशिक्षित लोग सत्ता में आए तो जो काम 70 साल में नहीं हो सका, वह सिर्फ 8 से 10 साल में हो गया। मालूम हो कि RSS को सत्तारूढ़ भाजपा का वैचारिक स्रोत माना जाता है।