Home राज्यों से राजस्थान : मंत्रिमंडल गठन को लेकर नड्डा के घर डेढ़ घंटे चली...

राजस्थान : मंत्रिमंडल गठन को लेकर नड्डा के घर डेढ़ घंटे चली बैठक, नई सरकार में बन सकते हैं 20 मंत्री

13

जयपुर.

राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पार्टी नेताओं की बैठक डेढ़ घंटे चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत अन्य नेता मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो प्रदेश की नई सरकार में 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं। आने वाले तीन-चार दिन में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है।

नियम के अनुसार राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। भाजपा भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बना चुकी है। ऐसे में अब 27 मंत्री और बनाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी 20 मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। लोकसभा चुनाव से पहले मंडिमंडल का विस्तार कर एक बार फिर सायासी समीकरण साधे जा सकते हैं। विधानसभा चुनावों में इस बार शेखावाटी रीजन में भाजपा को करारी शिक्स्त का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा जाट हार्टलैंड माने जाने वाले नागौर में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं कहा जा सकता।  पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को बंपर सीटें मिली हैं किरोडी लाल मीणा इस क्षेत्र से आते हैं। लोकसभा चुनावों को देखते हुए इन क्षेत्रों  पर भाजपा  फोकस होगा।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने ली थी शपथ
इससे पहले शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। इस समारोह में एक ऐसा घटनाक्रम भी हुआ था जिससे पीएम मोदी भी हैरान हो गए थे।