Home छत्तीसगढ़ रामविचार नेताम लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, आज शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा...

रामविचार नेताम लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, आज शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र

5

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है।‌ वही आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में विधायक राम विचार नेता शपथ लेंगे। राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन राजभवन में नेताम को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही आज 17 दिसंबर को विधानसभा पहुंचकर प्रोटेम स्पीकर के रूप में राम विचार नेताम विधानसभा स्पीकर और सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव समेत भारतीय जनता पार्टी के विधायक मौजूद रहेंगे। विधानसभा में स्पीकर और विधायकों को शपथ दिलाने के लिए रामविचार नेताम को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। नेताम के प्रोटेम स्पीकर बनने के साथ विधानसभा के नए स्पीकर का शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा में किया जाएगा।

कौन हैं राम विचार नेताम
छत्तीसगढ़ के बीजेपी के वरिष्ठ तथा छठवीं बार के विधायक रामविचार नेताम इससे पहले 1990, 1993, 1998, 2003, 2008 और 2023 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। इससे पहले वो रमन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। आदिवासी नेता रामविचार लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बीजेपी ने उनको 2016 में राजसभा सांसद बनाकर भेजा था।