Home मध्यप्रदेश अनुशासन समिति के पास पहुंची 200 से ज्यादा शिकायतें भितरघातियों पर होगा...

अनुशासन समिति के पास पहुंची 200 से ज्यादा शिकायतें भितरघातियों पर होगा एक्शन

6

भोपाल

कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायतें पर अब कांग्रेस एक्शन मोड में आने वाली है। पार्टी के पास अब तक दौ सौ के लगभग शिकायतें पहुंच चुकी है। इन शिकायतों को अनुशासन समिति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सौंप दिया है। प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के गठन के बाद यह साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ काम करने वालों को लेकर सख्त होने वाली है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के पास अब तक जो शिकायतें आई हैं, वे समिति को सौंप दी गई है। इस संबंध में एक दो दिन में समिति की पहली बैठक कब होगी यह तय हो सकता है।

कमलनाथ ने सोमवार को अनुशासन समिति का गठन किया। अशोक सिंह इस समिति के अध्यक्ष हैं। जबकि सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, हर्ष यादव, सईद अहमद, गजेंद्र सिंह राजूखेडी इस समिति में शामिल हैं। समिति की बैठक अब जल्द ही होने की संभावना हैं। समिति के पास करीब 200 शिकायतें आ चुकी है। इन पर विचार समिति की पहली बैठक में होने की संभावना है। इनमें से जो गंभीर शिकायतें होगी उन पर पहले एक्शन लिया जाएगा।