Home हेल्थ स्किन के हिसाब से करें साबुन और फेसवॉश का चयन

स्किन के हिसाब से करें साबुन और फेसवॉश का चयन

6

क्या आप जानते हैं कि साबुन व फेसवाश में से चेहरे के लिए सुरक्षित और फायदेमंद कौन-सा प्रॉडक्ट है। आइए जानते हैं चेहरे को धोने के लिए फेसवॉश और साबुन में से किसका इस्तेमाल करें।

चेहरे पर साबुन लगाने का असर
एक्सपर्ट के अनुसार स्किन का पीएच लेवल 5 के आसपास होता है। लेकिन, एक आम साबुन का पीएच लेवल 9-10 के बीच होता है। आपको बता दें कि 7 से ज्यादा पीएच लेवल अल्कलाइन कहलाता है और एसिडिक नहीं होता। जिस कारण साबुन गंदगी के साथ स्किन का मॉइश्चर भी छीन लेता है और स्किन का पीएच लेवल 8 तक ले जाता है। जो कि एक अनहेल्दी स्किन का संकेत है। वहीं साबुन खुला रखा रहता है, जिसके कारण उस पर बैक्टीरिया व गंदगी जमने का खतरा भी अधिक होता है। जो कि त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकता है।

फेसवॉश चेहरे के लिए यूज करना चाहिए?
चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य अंगों के त्वचा की अपेक्षा ज्यादा सेंसिटिव होती है। इसलिए फेस वॉश को विशेष तौर पर चेहरे की सफाई के लिए बनाया जाता है और इसमें हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल कम किया जाता है। फेसवॉश स्किन को ग्लोइंग बनाता है और साबुन की अपेक्षा इसके इस्तेमाल से स्किन को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है। फेसवॉश आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार भी चुन सकते हैं। फेसवॉश चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाता है। साबुन के मुकाबले फेसवॉश ज्यादा हाइजीनिक होते हैं क्योंकि इनको इस्तेमाल करने के बाद इसके ट्यूब या कंटेनर को बंद करके रखा जा सकता है। फेसवॉश का इस्तेमाल आप दिनभर में 2 से 3 बार कर सकते हैं।

चेहरे के हिसाब से फेसवॉश
मौसम और चेहरे के अनुरूप भी आप फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। मानसून में एंटी-बैक्टीरियल फेसवॉश का इस्तेमाल करें, जिसमें हल्दी और एंटी-आक्सीडेंट्स गुण मौजूद हों, क्योंकि जहां हल्दी त्वचा के रोगों से बचाएंगी। वहीं एंटी-आक्सीडेंट्स त्वचा को निखारने में मदद करेंगे। गर्मियों में आयल कंट्रोल फेसवॉश का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन फ्रेश दिखेगी। स्किन पर ज्यादा पिंपल्स होने पर मेडिकेटेड फेसवॉश भी यूज कर सकते हैं। सर्दियों के लिए ऐसे फेसवॉश का चुनाव करें, जो स्किन को हेल्दी रखें।

साबुन जहां चेहरे को रूखा बनाता है, वहीं फेसवॉश चेहरे की नाजुक त्वचा का ख्याल रखता है। इसके अलावा साबुन की अपेक्षा फेसवॉश ज्यादा हाइजीनिक होता है, इसलिए चेहरा साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल साबुन से ज्यादा बेहतर है।