Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में पोस्टल बैलेट में कर्मचारियों ने भाजपा को दिया अधिक ...

प्रदेश में पोस्टल बैलेट में कर्मचारियों ने भाजपा को दिया अधिक वोट

4

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पोस्टल बैलेट में सरकारी कर्मचारियों ने कांग्रेस के बजाय भाजपा को ज्यादा वोट दिया है। आयोग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो चुनाव में एक लाख तीन हजार 753 डाक मतपत्र निर्वाचन आयोग को प्राप्त हुआ था। इनमें 43,023 वोट भाजपा व कांग्रेस को 40,768 डाक मत-पत्र प्राप्त हुआ।

विधानसभा चुनाव में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और अनिवार्य सेवा ड्यूटी में लगे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए वोट किया था।

90 विधानसभा की स्थिति पर गौर करें सबसे ज्यादा टीएस सिंहदेव को 1041 वोट मिला, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह 639 ,पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल को 591, विजय बघेल को 411, संपत अग्रवाल को 803, विजय शर्मा को 868 डाक मत मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने पांच दिसंबर को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करके उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की छठवीं विधानसभा के गठन के निर्वाचित सदस्यों की अधिसूचना के साथ निर्वाचित अभ्यर्थियों की सूची सौंपी थी।

इन जिलों में भाजपा प्रत्याशियों का अधिकारी-कर्मचारियों ने किया समर्थन

बलौदा बाजार, धरसींवा, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, जगदलपुर, बसना, बेलतरा, भाठापारा, भठगांव, भिलाई नगर, वैशाली नगर, तखतपुर, सीतापुर, राजनांदगांव, राजिम, रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर, रायगढ़, अभनपुर, अहिवारा, अंतागढ़, बैकुंठपुर, प्रेम नगर, प्रतापुर, पंडरिया, नवागढ़, बीजापुर, मुंगेली, मोहला मानपुर, बिलासपुर, दुर्ग सिटी, दुर्ग ग्रामीण, गुंडरदेही, लुंड्रा, लोरमी, कुरुद, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोंडागांव, केशकाल और कवर्धा में भाजपा को ज्यादा डाकमत मिला है।