गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो प्रेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अनूपपुर
मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कार्य है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की सभी बातों का पालन आवष्यक है। मतगणना कार्य को पूरी सावधानी और पारदर्शिता से सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर के एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्य का जायजा लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों को दिए।
उन्होंने मतगणना कार्मिकों को मतगणना के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखने तथा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से सम्पादित करने को कहा। प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो प्रेक्षक को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी विस्तार से पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई।
प्रषिक्षण में मतगणना के प्रकार, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना स्थल पर प्रवेष, मतगणना संबंधी सामान्य निर्देश, मतगणना प्रक्रिया, डाक मतपत्र की गणना, प्रारूप 13 क की जांच करना, घोषणा की संवीक्षा, डाक मतपत्र की विधिमान्य होने का कारण, विधिमान्य मतों की गणना, डाक मतपत्र का गणना विवरण के संबंध में की जाने वाली कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतगणना, सील की जांच करना, मतदान के मशीन नंबरों की जांच, रिजल्ट सेक्सन की सील खोलना, रिजल्ट का प्रदर्शन, मतगणना के परिणाम आदि के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन द्वारा संविधिक प्रावधानों एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य को किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों ने मास्टर ट्रेनर्स से जिज्ञासा आधारित प्रश्न किए। जिसका मास्टर ट्रेनर द्वारा समाधान आधारित जानकारी दी गई।